अखिल भारतीय महाजन बिरादरी संघ की कार्यकारी परिषद की बैठक सम्पन्न,
जम्मू, 7 सितंबर (हि.स.)। अखिल भारतीय महाजन बिरादरी संघ की कार्यकारी परिषद की बैठक सम्पन्न, पहली सुप्रीम काउंसिल बैठक की तैयारियों को दिया अंतिम रूप जम्मू, 7 सितम्बर। अखिल भारतीय महाजन बिरादरी संघ की कार्यकारी परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक चेयरमैन महे
अखिल भारतीय महाजन बिरादरी संघ की कार्यकारी परिषद की बैठक सम्पन्न,


जम्मू, 7 सितंबर (हि.स.)।

अखिल भारतीय महाजन बिरादरी संघ की कार्यकारी परिषद की बैठक सम्पन्न, पहली सुप्रीम काउंसिल बैठक की तैयारियों को दिया अंतिम रूप

जम्मू, 7 सितम्बर। अखिल भारतीय महाजन बिरादरी संघ की कार्यकारी परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक चेयरमैन महेश गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी पहली ऐतिहासिक सुप्रीम काउंसिल बैठक की तैयारियों पर केंद्रित रहा। यह भव्य आयोजन 21 सितम्बर 2025 को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बिक्रम चैक, जम्मू के ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। इसमें महाजन समाज की विभिन्न उपजातियों के प्रतिनिधि और संस्थापक सदस्य शामिल होंगे।

बैठक की शुरुआत पवित्र गायत्री मंत्र का तीन बार उच्चारण कर की गई। तत्पश्चात डॉ. दिनेश गुप्ता ने स्वागत भाषण एवं एजेंडा की रूपरेखा प्रस्तुत की। विस्तृत विचार-विमर्श के बाद परिषद ने सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।

मंच संचालन की जिम्मेदारी डॉ. दिनेश गुप्ता (उपाध्यक्ष प्रशासन) को सौंपी गई। पंजीकरण काउंटर राकेश एस. गुप्ता (उपाध्यक्ष वित्त) व उनकी टीम देखेगी। सजावट का प्रबंधन मयूर महाजन व मुकेश गुप्ता को सौंपा गया। नाश्ता व भोजन व्यवस्था अशोक महाजन एवं उनकी टीम करेगी। प्रचार-प्रसार और मीडिया कवरेज का कार्य अश्वनी गुप्ता संभालेंगे। संघ की वेबसाइट महाजन गणना के प्रचार के लिए विशेष काउंटर आदित्य गुप्ता के जिम्मे रहेगा। प्रतिभागियों के स्वागत हेतु यशपाल गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई। औपचारिक स्वागत भाषण हरिंदर गुप्ता (प्रमुख, सलाहकार बोर्ड) देंगे।

बैठक में एक विशेष क्षण तब आया जब कार्यकारी सदस्य बालकृष्ण महाजन ने जिला उधमपुर के स्थायी और संस्थापक सदस्यों का हस्ताक्षरित आवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें महाजन बिरादरी संघ उधमपुर इकाई खोलने का अनुरोध किया गया था। कार्यकारी परिषद ने इसे सर्वसम्मति से मंजूरी दी और गहरी प्रसन्नता व्यक्त की। अंत में बैंक संचालन से संबंधित प्रस्ताव भी पारित किया गया तथा तय किया गया कि इसकी प्रतियां जे एंड के बैंक लिमिटेड, शालमार रोड, जम्मू के प्रबंधक को सौंपी जाएँ। बैठक में संगठन को और सुदृढ़ करने के लिए अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए, जिनका विवरण अलग से जारी होने वाली ‘मिनट्स ऑफ मीटिंग’ में प्रकाशित होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता