लगातार बारिश से बसोहली–बनी सड़क क्षतिग्रस्त, बीआरओ ने बहाल किया संपर्क
जम्मू, 7 सितंबर (हि.स.)। लगातार हो रही मूसलधार बारिश से बसोहली–बनी सड़क का एक हिस्सा टिकरी मोड़ (बसोहली से 47 किलोमीटर दूर) पर बह गया जिससे सड़क पर बड़ा गैप बन गया और यातायात पूरी तरह ठप हो गया। स्थिति को देखते हुए सीमा सड़क संगठन ने क्षतिग्रस्त हि
लगातार बारिश से बसोहली–बनी सड़क क्षतिग्रस्त, बीआरओ ने बहाल किया संपर्क


जम्मू, 7 सितंबर (हि.स.)।

लगातार हो रही मूसलधार बारिश से बसोहली–बनी सड़क का एक हिस्सा टिकरी मोड़ (बसोहली से 47 किलोमीटर दूर) पर बह गया जिससे सड़क पर बड़ा गैप बन गया और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

स्थिति को देखते हुए सीमा सड़क संगठन ने क्षतिग्रस्त हिस्से को बाइपास करने के लिए नई सड़क काटने का निर्णय लिया। यह कार्य बेहद खराब मौसम और दुर्गम भू-भाग में मशीनों और कर्मचारियों द्वारा जोखिम उठाकर किया गया।

आखिरकार, 69 आरसीसी के ओसी श्री शंकर तायल और उनकी टीम ने कठिन परिश्रम से सड़क को फिर से जोड़ने में सफलता हासिल की और बसोहली से भद्रवाह का सड़क संपर्क बहाल कर दिया। स्थानीय लोगों ने बीआरओ की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता