डोडा में महिला और दो बच्चों को आत्महत्या से बचाया, पुलिस ने दिखाई तत्परता
जम्मू, 7 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डोडा जिले में एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों को आत्महत्या से बचाकर बड़ी त्रासदी टाल दी। पुलिस के अनुसार महिला अपने बच्चों के साथ चिनाब नदी में छलांग लगाने वाली थी तभी डोडा पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर
डोडा में महिला और दो बच्चों को आत्महत्या से बचाया, पुलिस ने दिखाई तत्परता


जम्मू, 7 सितंबर (हि.स.)।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डोडा जिले में एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों को आत्महत्या से बचाकर बड़ी त्रासदी टाल दी। पुलिस के अनुसार महिला अपने बच्चों के साथ चिनाब नदी में छलांग लगाने वाली थी तभी डोडा पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुँची और उसे रोकने में सफल रही।

महिला की पहचान शमीमा अख्तर पत्नी इरफान अहमद, निवासी गोलिबाग गांव डोडा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे परामर्श और कानूनी सहायता के लिए महिला पुलिस थाने डोडा के हवाले किया।

पुलिस ने बताया कि महिलाओं और बेटियों की सहायता के लिए हर थाने में महिला हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं और एक अलग महिला थाना भी कार्यरत है, ताकि परामर्श सहायता और कानूनी मदद आसानी से उपलब्ध हो सके।

एसएसपी डोडा संदीप मेहता ने महिलाओं से अपील की कि वे घरेलू विवाद या किसी अन्य समस्या के समय मदद के लिए महिला सहायता केन्द्रों से संपर्क करें और किसी भी तरह के चरम कदम न उठाएँ। उन्होंने कहा कि पुलिस हर ज़रूरतमंद की मदद के लिए तैयार है और समाज को भी सतर्क और सहयोगी बनना होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता