Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 7 सितंबर (हि.स.)।
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के अचाबल इलाके में रविवार को एक व्यक्ति की अखरोट के पेड़ से गिरकर मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान मोहम्मद रफीक मीर, पुत्र अब्दुल अज़ीज़ मीर, निवासी चेक अचाबल के रूप में हुई है। सुबह वह अखरोट तोड़ने के दौरान पेड़ से नीचे गिर गया जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।
स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल पहुँचाय जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता