आकाशीय बिजली की चपेट में आने से राजद नेता की मौत
लातेहार, 6 सितंबर (हि.स.)। झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ यादव (50) की मौत हो गई । जबकि घटना में उनकी पत्नी शोभा
ramnath yadav


लातेहार, 6 सितंबर (हि.स.)। झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली की चपेट

में आने से राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ यादव (50) की मौत हो गई । जबकि घटना में उनकी पत्नी शोभा देवी तथा एक अन्य किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। रामनाथ यादव रामपुर गांव के रहने वाले थे।

मिली जानकारी के अनुसार रामनाथ यादव और उनकी पत्नी शनिवार को जंगल की ओर चरने गए अपने मवेशियों को देखने के लिए गए थे । इसी दौरान अचानक मौसम खराब हुआ और बारिश होने लगी।

बारिश से बचने के लिए पति-पत्नी तथा गांव का ही एक अन्य किशोर एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए । इसी बीच अचानक आकाशीय बिजली गिरी और इसके चपेट में आने से रामनाथ यादव सहित सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के क्रम में चिकित्सकों ने रामनाथ यादव को मृत घोषित कर दिया । जबकि उनकी पत्नी तथा किशोर का उपचार अस्पताल में ही किया गया।

इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी। हालांकि कुछ लोगों के कहने पर मृतक के परिजन उन्हें घर ले गए और गोबर के बीच सुला दिया। बाद में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के परिजनों को समझाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार