लातेहार में 11 लाख रुपए के डोडा के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार
लातेहार, 6 सितंबर (हि.स.)। एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने जिले के बरियातू थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर पांच अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास से लगभग 11 लाख रुपए का अवैध डोडा भी बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्करों में म
arrested


लातेहार, 6 सितंबर (हि.स.)। एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर पुलिस ने जिले के बरियातू थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर पांच अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया। इनके पास से लगभग 11 लाख रुपए का अवैध डोडा भी बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्करों में मो अबु तालिब, मोहन कुमार, कुमार राहुल सिंह, प्रमोद सिंह भोगता और उमेश साव शामिल हैं। सभी तस्कर चतरा जिले के रहने वाले हैं।

शनिवार को प्रेस वार्ता में बालूमाथ डीएसपी विनोद रवानी ने बताया कि लातेहार एसपी कुमार गौरव को कुछ सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर अवैध डोडा लेकर जा रहे हैं । इस सूचना के बाद पुलिस की टीम बनाई गई और अंचल अधिकारी कोकिला कुमारी की उपस्थिति में वाहन चेकिंग अभियान चलाई। इसी दौरान पुलिस ने जांच के दौरान दो गाड़ियां जब्‍त्त की, जिसमें लगभग 78 किलोग्राम डोडा बरामद किया गया।

डीएसपी ने बताया कि आरोपी बारियातू थाना क्षेत्र के हिसरी, मुक्की के इन्द्रदेव प्रजापति से डोडा खरीदकर चतरा ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी भी मिली है जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

छापेमारी दल में डीएसपी विनोद रवानी, अंचलाधिकारी कोकिला कुमारी और थाना प्रभारी रंजन कुमार पासवान सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार