Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उधमपुर, 6 सितंबर (हि.स.)।
उधमपुर जिला प्रशासन ने भारतीय वायु सेना के सहयोग से त्वरित मानवीय कार्रवाई करते हुए आज बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित तहसील लट्टी-मरोठी क्षेत्र से दो मरीजों को तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए सफलतापूर्वक एयरलिफ्ट किया।
दोनों मरीज सिरा निवासी शिव लाल और लट्टी निवासी दीवान चंद, गंभीर हालत में थे और उन्हें तत्काल चिकित्सा की आवश्यकता थी।
लगातार बारिश और कई भूस्खलनों के कारण, लट्टी-मरोठी तहसील और उधमपुर के बीच सड़क संपर्क बाधित रहा, जिससे हवाई मार्ग से लोगों को निकालना ही एकमात्र व्यवहार्य विकल्प बन गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधमपुर से सूचना मिलने पर, जिला मजिस्ट्रेट उधमपुर सलोनी राय ने समय पर निकासी सुनिश्चित करने के लिए मानवीय सहायता और आपदा राहत ढांचे के तहत भारतीय वायु सेना के साथ तुरंत समन्वय किया।
ऑपरेशन के तहत, एक मरीज को सैन्य अस्पताल उधमपुर में स्थानांतरित कर दिया गया, जबकि दूसरे को विशेष उपचार के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज उधमपुर में भर्ती कराया गया।
जिला प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि हाल ही में हुई भारी बारिश और भूस्खलन के कारण दूरदराज और दुर्गम क्षेत्रों में फंसे लोगों तक
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता