Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ, 06 सितंबर (हि.स.)। कठुआ विधानसभा क्षेत्र की पंचायत धनौड गांव में वार्ड 5 के लोग भारी मुसीबतों का सामना कर रहे हैं। बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण भूस्खलन से लोगों के घरों तक मलबा पहुंच गया है। तबाही के डर से लोग घरों को ताले लगाकर रिश्तेदारों के घर रहने को मजबूर हो गए हैं। अभी तक किसी ने भी उनकी सुध नहीं ली है। वहीं पीडित परिवारों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
ग्रामीणों ने बताया कि उनके मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं और भारी बारिश के कारण पहाड़ी खिसकने से घरों का सामान तक बह गया है। महिलाओं ने बताया कि मजबूरी में उन्हें रात को अपने रिश्तेदारों के घरों में शरण लेनी पड़ रही है क्योंकि उनके खुद के घरों में रहने से डर लगता है। पीड़ित परिवारों का कहना है कि उनके बर्तन सिलेंडर और जरूरी घरेलू सामान तक नष्ट हो चुका है जिससे जीवन और मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए बताया कि अभी तक न तो कोई विधायक न कोई जनप्रतिनिधि और न ही समाज से कोई व्यक्ति उनका हाल-चाल जानने गांव पहुंचा है। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि वह तुरंत उनके गांव का दौरा करे, उनकी स्थिति का जायजा ले और राहत एवं पुनर्वास के लिए कदम उठाएं।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया