Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 6 सितंबर (हि.स.)। 35 शहीद सिंह कल्याण संगठन, चिट्टीसिंहपोरा के एक प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष एस. जगजीत सिंह के नेतृत्व में आज उपराज्यपाल श्री मनोज सिन्हा से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने 20 मार्च 2000 को पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा चिट्टीसिंहपोरा अनंतनाग में 35 सिखों के नरसंहार की नए सिरे से जाँच की माँग की।
उन्होंने शहीद नागरिकों के परिजनों के कल्याण के विभिन्न मुद्दों को भी उठाया जिनमें एसआरओ-43 के तहत अनुकंपा नियुक्ति, गैर-प्रवासी कश्मीरी पंडितों के समान लाभ प्रदान करना; सरकारी विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश में आरक्षण और चिट्टीसिंहपोरा अनंतनाग में स्मारक के निर्माण के लिए वित्तीय सहायता शामिल है।
उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद से प्रभावित परिवारों को न्याय दिलाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
उन्होंने आश्वासन दिया कि पूरी जाँच की जाएगी और न्याय मिलेगा। उन्होंने कहा कि नरसंहार में शहीद हुए नागरिकों के परिवारों की समस्याओं और शिकायतों का अत्यंत संवेदनशीलता और प्राथमिकता के साथ समाधान किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि पात्र परिवार के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति और स्व-रोज़गार के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता