बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद को आगे आया जीजीएम साइंस कॉलेज का एनसीसी विंग
जम्मू, 6 सितंबर (हि.स.)। जीजीएम साइंस कॉलेज, जम्मू के एनसीसी विंग ने मानवीय सेवा की मिसाल पेश करते हुए हालिया बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए चार दिवसीय राहत शिविर जारी रखा है। तीसरे दिन एनसीसी कैडेट्स ने गंभीर रूप से प्रभावित मंगू चक क्षेत्र का दौरा क
बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद को आगे आया जीजीएम साइंस कॉलेज का एनसीसी विंग


जम्मू, 6 सितंबर (हि.स.)। जीजीएम साइंस कॉलेज, जम्मू के एनसीसी विंग ने मानवीय सेवा की मिसाल पेश करते हुए हालिया बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए चार दिवसीय राहत शिविर जारी रखा है। तीसरे दिन एनसीसी कैडेट्स ने गंभीर रूप से प्रभावित मंगू चक क्षेत्र का दौरा कर लगभग 60 जरूरतमंद परिवारों को कपड़े और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की। राहत दल को कॉलेज परिसर से प्रिंसिपल डॉ. रोमेश कुमार गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट (डॉ.) देवेंद्र कुमार शर्मा (एएनओ), प्रो. पी.एस. ठाकुर और डॉ. अशाक हुसैन भी मौजूद रहे।

डॉ. गुप्ता ने कैडेट्स की सराहना करते हुए कहा कि एनसीसी की सेवा और अनुशासन की भावना इन पहलों में स्पष्ट झलकती है। उन्होंने कहा कि हमारे कैडेट्स न केवल नेतृत्व क्षमता और प्रतिबद्धता विकसित कर रहे हैं बल्कि संकट की घड़ी में समाज के प्रति करुणा और एकजुटता भी प्रदर्शित कर रहे हैं। कॉलेज को ऐसे महान प्रयासों पर गर्व है। यह राहत अभियान जम्मू के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अधिकतम सहायता पहुंचाने पर केंद्रित है। कैडेट्स समय पर राहत सामग्री सुनिश्चित करने के लिए निरंतर कार्यरत हैं। इस पहल ने यह भी दर्शाया कि आपदा प्रबंधन में युवाओं की सक्रिय भागीदारी कितनी अहम है और शैक्षणिक संस्थान किस प्रकार नागरिक जिम्मेदारी व मानवीय मूल्यों को प्रेरित कर सकते हैं।

जीजीएम साइंस कॉलेज का एनसीसी विंग इन प्रयासों के माध्यम से न केवल प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान कर रहा है बल्कि समाज में लचीलापन, सहानुभूति और सामुदायिक सेवा जैसे मूल्यों को भी सुदृढ़ कर रहा है जो राष्ट्र निर्माण की नींव हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा