Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 6 सितंबर (हि.स
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सत शर्मा (सीए) ने सुचेतगढ़ और बिश्नाह विधानसभा क्षेत्रों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का व्यापक दौरा किया जिससे संकटग्रस्त लोगों के साथ खड़े होने और उनके पुनर्वास को सुनिश्चित करने के लिए पार्टी की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि हुई।
सुचेतगढ़ के गांव चक हंसो के दौरे के दौरान सत शर्मा ने विधायक घारू राम भगत पूर्व मंत्री शाम चौधरी और जिला अध्यक्ष रिंकू चौधरी के साथ प्रभावित परिवारों से बातचीत की और उनकी शिकायतें सुनीं। बाद में उन्होंने विधायक राजीव भगत पूर्व एमएलसी चरणजीत सिंह खाकसा जिलाप्रभारी राजिंदर सिंह चिब और जिला अध्यक्ष रिंकू चौधरी के साथ बिश्नाह में इंदिरा नगर कॉलोनी पंचायत खारियां का भी दौरा किया।
सत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा जम्मू-कश्मीर के हर हिस्से के लिए समान चिंता दिखाई है चाहे वह किसी भी क्षेत्र या समुदाय का हो। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार प्रभावित लोगों को अधिकतम राहत प्रदान करने और पुनर्वास के दीर्घकालिक उपाय सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम लोगों को आश्वस्त करना चाहते हैं कि उनकी पीड़ा हमारी चिंता है, और भाजपा सामान्य स्थिति लौटने तक अपनी सेवा जारी रखेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता