राजबाग पुलिस ने चोरी का मामला सुलझाया, जेसीबी सहित ट्रैक्टर ट्रॉली बरामद
कठुआ, 06 सितंबर (हि.स.)। कठुआ पुलिस के राजबाग थाना ने चोरी के एक मामले को सुलझाए है जिसमें चोरी हुई जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को बरामद किया गया। और इसमें दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार 02 सितंबर 2025 को सुशील कुमार पुत्र दयाल
Rajbagh police solved the theft case, recovered tractor trolley along with JCB


कठुआ, 06 सितंबर (हि.स.)। कठुआ पुलिस के राजबाग थाना ने चोरी के एक मामले को सुलझाए है जिसमें चोरी हुई जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली को बरामद किया गया। और इसमें दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के अनुसार 02 सितंबर 2025 को सुशील कुमार पुत्र दयाल चंद निवासी बल्लनबाला छन्न रोरियन नामक एक शिकायतकर्ता ने राजबाग थाना में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी जेसीबी जिसका पंजीकरण संख्या जेके08एएम-2345 है, कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चुरा ली गई है। इस शिकायत के आधार पर धारा 303(2) बीएनएस के तहत एफआईआर 158/2025 दर्ज की गई और तुरंत जांच शुरू की गई। इस संबंध में एक विशेष टीम गठित की गई और स्थानीय सूत्रों से मिली खुफिया जानकारी, तकनीकी जानकारी और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान सुमित शेरिया पुत्र रमेश चंद्र निवासी जल्लोचक जम्मू और सतीश कुमार पुत्र अनंत राम निवासी वार्ड 03, दन्ना बसंतपुर कठुआ के रूप में हुई। उनके खुलासे पर एक जेसीबी मशीन बरामद की गई, साथ ही एक ट्रैक्टर और ट्रॉली भी बरामद की गई। इस मामले में आगे की जाँच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया