एनसीआर की महिला एथलेटिक का 35 किमी रेस वाक में द्वितीय स्थान
प्रयागराज, 06 सितम्बर (हि.स.)। कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में 5 सितम्बर से आयोजित 90वीं ऑल इंडिया रेलवे एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में उत्तर मध्य रेलवे की रमनदीप कौर ने 35 किमी रेस वाक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रमनदीप कौर उत्तर मध्य रेलवे के
रमनदीप कौर


प्रयागराज, 06 सितम्बर (हि.स.)। कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में 5 सितम्बर से आयोजित 90वीं ऑल इंडिया रेलवे एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में उत्तर मध्य रेलवे की रमनदीप कौर ने 35 किमी रेस वाक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। रमनदीप कौर उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल के कामर्शियल कम टिकट क्लर्क पद पर कार्यरत हैं।

यह जानकारी जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि रमनदीप कौर ने इससे पूर्व 35 किमी रेस वाक 87वीं एवं 89वीं आल इंडिया रेलवे एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में रजत पदक तथा 88वीं आल इंडिया रेलवे एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था।

रमनदीप कौर ने 35 किमी रेस वाक के लिए 9वीं नेशनल ओपन रेस वॉकिंग चैम्पियनशिप में प्रथम स्थान, 60वें नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2021 में प्रथम स्थान, 61वें नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2022 में द्वितीय स्थान, 11वें नेशनल ओपन रेस वॉकिंग चैम्पियनशिप में चतुर्थ स्थान, 62वें नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2024 में द्वितीय स्थान एवं 12वें नेशनल ओपन रेस वॉकिंग चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। इसके अतिरिक्त रमनदीप कौर अन्य अंतरराष्ट्रीय रेस वॉक प्रतियोगिताओं में भी भागीदारी कर चुकी हैं।

पीआरओ ने बताया कि इस एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे से भाग ले रही टीम में टीम मैनेजर दिवाकर शुक्ला एवं टीम कोच श्रीमती रागिनी गौड़ अपनी टीम का उत्साह वर्धन कर रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र