Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 6 सितंबर (हि.स.)।
एसएसपी जम्मू जोगिंदर सिंह, जेकेपीएस के नेतृत्व में जम्मू पुलिस ने ऑपरेशन कामधेनु के तहत गोवंश तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए झज्जर कोटली पुलिस ने झज्जर कोटली इलाके से एक और कुख्यात गोवंश तस्कर को पकड़ा और उस पर जम्मू-कश्मीर सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया।
यहां उल्लेख करना उचित है कि वर्ष 2024 में गोजातीय तस्करों के खिलाफ 04 पीएसए लगाए गए और पीआईटी एनडीपीएस अधिनियम के तहत 01 मामला दर्ज किया गया और चालू वर्ष के दौरान उप-मंडल नगरोटा में गोजातीय तस्करों के खिलाफ 05 पीएसए वारंट निष्पादित किए गए, जो जम्मू क्षेत्र में शांति और सद्भाव सुनिश्चित करने के लिए जम्मू पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
पीएसए हिरासत में लिए गए लोगों का विवरण इस प्रकार है मोहम्मद कलीम पुत्र यूसुफ मोहम्मद निवासी गांव तराह तहसील डंसाल और जिला जम्मू उसके बार-बार आपराधिक/गोवंश तस्करी गतिविधियों में शामिल होने के कारण विशेष समुदाय की भावनाएं बुरी तरह आहत हुई हैं।
आरोपियों के खिलाफ गोवंश तस्करी में लिप्त होने के आरोप में कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। उक्त अभियुक्त का वारंट पीएसआई तनवीर शर्मा पी/एस झज्जर कोटली द्वारा निष्पादित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता