Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ, 06 सितंबर (हि.स.)। जम्मू संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने शनिवार को लखनपुर के पास रावी नदी तटबंध पर चल रहे सुरक्षा कार्यों का व्यापक निरीक्षण किया जहाँ हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है।
उनके साथ कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शोभित सक्सेना, एनएचएआई के परियोजना निदेशक, पंजाब सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और भारतीय सेना के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। इस दौरे के दौरान संभागीय आयुक्त ने कठुआ जिला प्रशासन, पंजाब सिंचाई विभाग, एनएचएआई और सेना के अधिकारियों सहित सभी हितधारकों के साथ विस्तृत चर्चा की ताकि जल प्रवाह को मोड़ने, महत्वपूर्ण संपत्तियों की सुरक्षा और जान-माल के जोखिम को कम करने के उद्देश्य से एक बहुआयामी रणनीति तैयार की जा सके। कठुआ के उपायुक्त ने संभागीय आयुक्त को उभरती स्थिति और डीडीसी अध्यक्ष कार्यालय, पशुपालन कार्यालय और आसपास के सरकारी भवनों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तटबंध के संवेदनशील हिस्सों पर क्रेट उठाने और उन्हें मजबूत बनाने के लिए कर्मचारी और मशीनें तैनात कर दी गई हैं और वे चैबीसों घंटे काम कर रहे हैं। इस कार्य की तात्कालिकता पर जोर देते हुए संभागीय आयुक्त ने पर्याप्त संसाधनों की तैनाती, स्थिति की नियमित निगरानी और तटबंध के कमजोर बिंदुओं को तुरंत बंद करने का आह्वान किया। संभागीय आयुक्त ने नदी के मार्ग में परिवर्तन के कारण उत्पन्न होने वाले किसी भी खतरे से स्थायी सुरक्षा प्रदान करने के लिए दीर्घकालिक उपायों की खोज पर भी जोर दिया।
उन्होंने रावी नदी बेसिन में बाढ़ प्रबंधन के लिए एक संयुक्त तंत्र विकसित करने हेतु जम्मू-कश्मीर और पंजाब के अधिकारियों के बीच घनिष्ठ संपर्क का आग्रह किया। इस बीच संभागीय आयुक्त ने जिले के प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत और पुनर्वास कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने जिला प्रशासन से भारी बारिश के दौरान बुरी तरह प्रभावित हुए सड़क संपर्क के पुनर्स्थापन कार्यों में तेजी लाने को कहा। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में जहाँ कहीं भी बिजली और पानी की आपूर्ति लंबित है, उसे पूरी तरह से बहाल करने के निर्देश दिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया