Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 6 सितंबर (हि.स.)।
समाज से नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुएबी अवंतीपोरा पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से हेरोइन बरामद की है।
अवंतीपोरा में नाका चेकिंग के दौरान एसएचओ पीएस अवंतीपोरा इंस्पेक्टर अजाज हमद के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन अवंतीपोरा की पुलिस पार्टी और डीएसपी अवंतीपोरा की देखरेख में आईंसी पीपी टोल प्लाजा ने 01 व्यक्ति को पकड़ा जिसकी पहचान शकील अहमद लोन पुत्र मंजूर अहमद लोन निवासी लेथपोरा के रूप में हुई।
गिरफ्तार व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहा था तलाशी के दौरान अधिकारी उसके कब्जे से 2.9 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ बरामद करने में सफल रहे। गिरफ्तार ड्रग तस्कर को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है जहां वह हिरासत में है।
एनडीपीएस की संबंधित धाराओं के तहत मामला एफआईआर संख्या 188/2025 पुलिस स्टेशन अवंतीपोरा में दर्ज किया गया है। नशीली दवाओं के तस्करों के खिलाफ हमारी लगातार कार्रवाइयों से समुदाय के सदस्यों को आश्वस्त होना चाहिए कि हम अपने समाज को नशीली दवाओं के खतरे से मुक्त रखने के लिए प्रयास कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता