Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 6 सितंबर (हि.स.) झारखंड की राजधानी रांची में शनिवार को सार्वजनिक पुस्तकालय ट्रस्ट समिति की 88वीं वर्षगांठ और श्री डोरंडा शिशु सदन विद्यालय के 50वें वार्षिकोत्सव (स्वर्ण जयंती) के दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस समारोह की अध्यक्षता
झारखंड सरकार के प्रथम विधि मंत्री एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष रामजी लाल शारदा ने की। उन्होंने कहा कि डोरंडा जैसे क्षेत्र में आजादी से पहले ही समाजसेवियों ने दूरदृष्टि दिखाते हुए इस विद्यालय की स्थापना की थी, जिसका लाभ आज भी हजारों परिवारों को मिल रहा है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि विद्यालय को आगे बढ़ाने में वे हर संभव सहयोग करेंगे। संस्था के सचिव सुरेश प्रसाद ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य किरण सिंह, अध्यक्ष रामजी लाल शारदा, सचिव सुरेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष सरदार अशोक सिंह, बजरंग प्रसाद गुप्ता, हरिप्रसाद विजय, नारायण सराफ, पुरुषोत्तम दास, राकेश पाल, रोहित शारदा, संजय गुप्ता, योगेश्वर दुबे, पीयूष विजय, पप्पू वर्मा, नौशाद आलम, टी.एन. झा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी, सदस्य, विद्यालय की शिक्षिकाएं और अभिभावक मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar