रामगढ़ कोर्ट पहुंचे मुख्‍य न्‍यायाधीश ने भवन की हालत देख हुए मायूस
रामगढ़, 6 सितंबर (हि.स.)। झारखंड उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश तरलोक सिंह चौहान शनिवार की शाम रामगढ़ व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उनका स्वागत झारखंड की परंपरागत नृत्य संगीत के साथ किया गया। लेकिन जब उन्होंने व्यवहार न्यायालय
चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान का हुआ स्वागत


स्वागत के बाद चीफ जस्टिस और पूरी टीम


इजलास का किया निरीक्षण


चीफ जस्टिस को मिला गार्ड का ऑनर


रामगढ़, 6 सितंबर (हि.स.)। झारखंड उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश तरलोक सिंह चौहान शनिवार की शाम रामगढ़ व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां उनका स्वागत झारखंड की परंपरागत नृत्य संगीत के साथ किया गया। लेकिन जब उन्होंने व्यवहार न्यायालय के भवन की स्थिति काे देखकर दुखी हुए। मौके पर उन्होंने पूरे परिसर और सभी जज के इजलास में जाकर निरीक्षण किया। इजलास में उस जगह पर भी गए जहां जज के लिए बेंच बना है। इसके अलावा अधिवक्ताओं की बैठने की जगह को भी बेहतर बनाने का निर्देश उन्होंने दिया। मुख्‍य न्‍यायाधीश ने पूरे व्यवहार न्यायालय परिसर के एक-एक कमरे, बाथरूम तक का निरीक्षण किया और बेहतर तरीके से बनाने का निर्देश दिया।

पीडीजे का चैंबर और वीसी रूम से हुई शुरुआत

मुख्‍य न्‍यायाधीश के आने के लिए व्यवहार न्यायालय परिसर में तैयारी पहले से की गई थी। पीढ़ी जीके चेंबर के बाहर मुख्‍य न्‍यायाधीश का बोर्ड लगाया गया था। सबसे पहले मुख्‍य न्‍यायाधीश तरलोक सिंह चौहान इसी कमरे में पहुंचे। इसके बाद उन्होंने नए तरीके से बनाए गए वीसी रूम का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने एक कर उन सभी इजलासों का निरीक्षण किया, जहां जज बैठकर फैसला सुनाते हैं।

परंपरागत तरीके से हुआ मुख्‍य न्‍यायाधीश का स्वागत

बोकारो में एक कार्यक्रम में शामिल होकर मुख्‍य न्‍यायाधीश तरलोक सिंह चौहान अपनी पत्नी अमनदीप सिंह चौहान और बेटी तरण चौहान के साथ रामगढ़ पहुंचे थे। इसके अलावा उनके साथ उच्‍च न्‍यायालय के जस्टिस आनंदा सेन और रजिस्ट्रार जनरल मनोज प्रसाद भी थे। उन सभी लोगों का स्वागत व्यवहार न्यायालय परिसर में परंपरागत तरीके से हुआ। जेएसएलपीएस से जुड़ी हुई महिलाओं ने झारखंड की परंपरागत परिधान में तैयार होकर उनका स्वागत करने पहुंची थी। ढोल नगाड़े के पारंपरिक संगीत के बीच मुख्‍य न्‍यायाधीश, उनकी पत्नी और बेटी को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान उन्हें पत्तों से बनी हुई माल भी पहनाई गई।

कोर्ट परिसर में किया पौधारोपण

पूरे परिसर में भ्रमण करने के बाद मुख्‍य न्‍यायाधीश तरलोक सिंह चौहान अपने पूरे परिवार के साथ कोर्ट परिसर में पौधारोपण किया। इस दौरान उन्होंने प्रकृति प्रेम को भी उजागर किया।

रामगढ़ व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण करमुख्‍य न्‍यायाधीश अपने पूरे परिवार के साथ रजरप्पा मां छिन्मस्तिका के दरबार में पहुंचे। संध्या आरती में शामिल होकर उन्होंने झारखंडवासियों के लिए प्रार्थना की।

इस मौके पर डीडीसी आशीष अग्रवाल, एसपी अजय कुमार, पतरातु एसडीपीओ गौरव गोस्वामी, रामगढ़ एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, गोपनीय प्रभारी रविंद्र गुप्ता, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अखिलेश प्रसाद सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश