Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 6 सितंबर (हि.स.) झारखंड की राजधानी रांची के मेन रोड के विश्वकर्मा लेन स्थित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को शुरू हुआ। प्रशिक्षण शिविर में पहला सत्र मार्क्सवादी दर्शन था।
इस मौके पर पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने कहा कि क्रांतिकारी विचारधारा के बिना कोई क्रांतिकारी परिवर्तन नहीं हो सकता है। इसलिए पार्टी के जनाधार को वैचारिक रूप से सशक्त करना एक जरूरी है।
मौजूदा समय में विश्व व्यवस्था एक धुव्रीय की जगह बहुधुव्रीय हो रही है और साम्राज्यवाद तथा समाजवाद के बीच का अंतर्विरोध और तेज हो रहा है। चीन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन में भारत की मौजूदगी ने अमेरिकी की ओर से पचास प्रतिशत व्यापार शुल्क लगाने की घोषणा को चुनौती दी।
इस दौरान पार्टी के पूर्व केंद्रीय कमिटी सदस्य अरुण मिश्र ने कार्ल मार्क्स के एक उद्धहरण पर प्रकाश डालते हुये कहा कि चेतना और पदार्थ दोनों ही अनंतकाल से गतिशील हैं। इस कार्यक्रम में 19 जिलों से पार्टी के 107 नेतृत्वकारी साथी हिस्सा ले रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak