Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 06 सितंबर, हि स। सरकारी एसएमजीएस अस्पताल जम्मू में शुरू हुआ 5 दिवसीय नागरिक सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आज संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम सिविल डिफेंस जम्मू के उप नियंत्रक की देखरेख में और जी. एक्टिव सिक्योरिटी सर्विसेज, जीएमसी एवं एसोसिएटेड हॉस्पिटल जम्मू के प्रबंध निदेशक सैयद निसार अहमद शाह के समन्वय से आयोजित किया गया।
एसएमजीएस अस्पताल के 150 निजी सुरक्षा कर्मियों ने उक्त प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रतिभागियों को आपात स्थिति के दौरान सार्वजनिक तैयारी और प्रतिक्रिया क्षमताओं को बढ़ाने के ज्ञान के साथ प्रशिक्षित किया गया। इसमें प्रतिभागियों को बुनियादी प्राथमिक चिकित्सा, अग्निशमन तकनीक, सीपीआर और अन्य महत्वपूर्ण आपातकालीन प्रतिक्रिया विधियों के बारे में शिक्षित करना शामिल था जिसमें हवाई हमलों और प्राकृतिक/मानव निर्मित आपदाओं जैसी घटनाओं के दौरान सुरक्षा उपायों पर ध्यान केंद्रित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य किसी भी आपदा के दौरान प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया करने के लिए व्यक्तियों को प्रशिक्षित करके एक अधिक लचीला और सूचित समुदाय को बढ़ावा देना भी था।
इस अवसर पर जम्मू के सिविल डिफेंस के उप नियंत्रक ने संघर्ष प्रबंधन में निजी सुरक्षा कर्मचारियों की भूमिका और स्थिति बिगड़ने पर डॉक्टरों व कर्मचारियों की सुरक्षा कैसे करें इस पर एक व्याख्यान दिया। नागरिक सुरक्षा दल द्वारा आपदा के दौरान तात्कालिक आपातकालीन बचाव विधियों सहित प्राथमिक उपचार अग्निशमन पर एक प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया गया। जीएमसी जम्मू के प्रशासनिक अधिकारी आर.के. कटोच ने कार्यक्रम की सराहना की और इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सिविल डिफेंस दल को धन्यवाद दिया। उन्होंने डॉक्टरों/कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए संकट प्रबंधन पर सुरक्षा कर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए सिविल डिफेंस दल को धन्यवाद दिया।
परमजीत कुमार मुख्य वार्डन सिविल डिफेंस जम्मू, डॉ. दारा सिंह चिकित्सा अधीक्षक एसएमजीएस अस्पताल जम्मू, आर. विजय मगोत्रा उप मुख्य वार्डन सिविल डिफेंस जम्मू व अन्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह