Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 6 सितंबर (हि.स.) झारखंड में आदिवासी-मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने शनिवार को सरकार से हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन (एचईसी) में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
शंकर नायक ने सरकार की ओर से कार्रवाई बंद नहीं होने पर एचईसी के खिलाफ व्यापक आंदोलन करने की चेतावनी दी। उन्होंने अतिक्रमण हटाओ अभियान को अमानवीय और गरीबों के खिलाफ साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि वर्षों से रह रहे मजदूरों और परिवारों के आशियाना बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के तोड़े जा रहे हैं, जो संवैधानिक अधिकार का घोर उल्लंघन है। यह बुलडोजर गरीबों के घर ही नहीं, बल्कि मानवता और संविधान को भी कुचल रहा है। इस अत्याचार के खिलाफ वे सड़क से उच्चतम न्यायालय तक लड़ाई लड़ेंगे।
उन्होंने मांग रखी कि प्रभावित परिवारों के लिए पुनर्वास और आवास की व्यवस्था की जाए और उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के आदेशों का पूरा पालन सुनिश्चित किया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar