पुंछ के पोशाना में सेना ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
जम्मू, 6 सितंबर (हि.स.)। भारतीय सेना ने पुंछ जिले के दूरस्थ क्षेत्र पोशाना में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, ताकि स्थानीय आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। यह इलाका स्वास्थ्य सुविधाओं से काफी दूर होने के कारण सेना की यह पहल लोगों के
पुंछ के पोशाना में सेना ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर


जम्मू, 6 सितंबर (हि.स.)। भारतीय सेना ने पुंछ जिले के दूरस्थ क्षेत्र पोशाना में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, ताकि स्थानीय आबादी को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। यह इलाका स्वास्थ्य सुविधाओं से काफी दूर होने के कारण सेना की यह पहल लोगों के लिए राहत लेकर आई। शिविर में लगभग 250 नागरिकों ने भाग लिया और निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, उपचार एवं दवाइयों का लाभ उठाया। चिकित्सा दल में भारतीय सेना के डॉक्टरों के साथ-साथ नागरिक स्वास्थ्य विभाग के कर्मी भी शामिल रहे, जिन्होंने मिलकर व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं।

शिविर में सामान्य स्वास्थ्य जांच के अलावा महिलाओं और बच्चों की सेहत पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही स्वच्छता और स्वास्थ्यमूलक आदतों के प्रति जागरूकता भी फैलाई गई। भारतीय सेना की यह पहल स्थानीय जनसंख्या के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति उसकी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ऐसे शिविरों के माध्यम से सेना न केवल आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराती है बल्कि समुदाय के साथ विश्वास, सहयोग और सद्भाव का रिश्ता भी मजबूत करती है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा