जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर जाने बालों का ट्रैफिक प्लान जारी
जम्मू, 5 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अभी भी बंद है। जखेनी (उधमपुर) और बाली नाला के बीच सड़क बंद होने की वजह से कोई भी वाहन श्रीनगर या जम्मू की ओर नहीं जा सकता। नगरोटा (जम्मू) से रियासी, चेनानी, पटनीटॉप, डोडा, रामबन, बनिहाल और श्र
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर जाने बालों का ट्रैफिक प्लान जारी


जम्मू, 5 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अभी भी बंद है। जखेनी (उधमपुर) और बाली नाला के बीच सड़क बंद होने की वजह से कोई भी वाहन श्रीनगर या जम्मू की ओर नहीं जा सकता। नगरोटा (जम्मू) से रियासी, चेनानी, पटनीटॉप, डोडा, रामबन, बनिहाल और श्रीनगर की तरफ गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह रोकी गई है। कटरा और उधमपुर के लोग अपना पहचान पत्र साथ रखें ताकि उन्हें आने-जाने में परेशानी न हो।

किश्तवाड़–सिंथन–अनंतनाग रोड (एनएच-244)-यह सड़क भी बंद है।

एसएसजी रोड - अगर मौसम ठीक रहा और बीआरओ से अनुमति मिली तो सड़क पर गाड़ियां चलेंगी। सुबह 5 बजे से 10 बजे तक मिनामर्ग से श्रीनगर की ओर गाड़ियां चली। सुबह 11:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सोनमर्ग से कारगिल की ओर गाड़ियां जाएंगी। कट-ऑफ टाइम के बाद किसी भी वाहन को चलने की इजाज़त नहीं होगी।

मुग़ल रोड- मौसम ठीक होने पर छोटी गाड़ियां (निजी कारें/यात्री वाहन) दोनों ओर से (जम्मू और श्रीनगर) चल सकेंगी। जरूरी सामान से भरे 6 टायर वाले ट्रक सिर्फ पूंछ से शोपियां की तरफ जाएंगे। ये ट्रक सुबह 6 बजे से शाम 5:30 बजे तक बफ्लियाज़ (बेहरमगला) से और सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक हेरपोरा (शोपियां) से जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता