लद्दाख में दक्षिण कोरियाई पर्वतारोही की मौत, भारतीय सेना ने रात में किया साहसी बचाव अभियान
श्रीनगर, 5 सितंबर (हि.स.)। लद्दाख में पर्वतारोहण अभियान के दौरान बीमार पड़ने से एक दक्षिण कोरियाई नागरिक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गया। सेना ने कहा कि दो दक्षिण कोरियाई नागरिक कल लद्दाख की एक अलग चोटी कोंगमारुला के पास गंभीर रूप स
लद्दाख में दक्षिण कोरियाई पर्वतारोही की मौत, भारतीय सेना ने रात में किया साहसी बचाव अभियान


श्रीनगर, 5 सितंबर (हि.स.)। लद्दाख में पर्वतारोहण अभियान के दौरान बीमार पड़ने से एक दक्षिण कोरियाई नागरिक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से बीमार हो गया। सेना ने कहा कि दो दक्षिण कोरियाई नागरिक कल लद्दाख की एक अलग चोटी कोंगमारुला के पास गंभीर रूप से बीमार पड़ गए जिसके बाद उच्च ऊंचाई पर रात में बचाव अभियान चलाया गया।

लेह स्थित फायर एंड फ्यूरी कोर के आर्मी एविएशन हेलीकॉप्टरों ने कल एक बिना तैयारी वाली जगह से हताहतों की चुनौतीपूर्ण निकासी को अंजाम दिया।

पर्वतारोहियों को तत्काल चिकित्सा उपचार के लिए लेह के सोनम नर्बू मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया।

समय पर हस्तक्षेप के बावजूद, एक पर्वतारोही बच नहीं सका। सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर ने शोक व्यक्त किया।

सेना ने लद्दाख में अक्सर ऐसे उच्च जोखिम वाले मानवीय मिशनों को अंजाम दिया है, जहां अत्यधिक भूभाग और ऊंचाई अक्सर साहसी लोगों को असुरक्षित बना देती है।

पिछले सप्ताह माउंट नून के लिए एक पर्वतारोहण अभियान दुखद हो गया जब 26 अगस्त की रात को भारी बर्फबारी के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे के सहायक सतर्कता अधिकारी कमल मंडल की जान चली गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह