अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार एक ऐतिहासिक कदम: एसबीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष विवेक बाली
श्रीनगर, 5 सितंबर (हि.स.)। भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के जम्मू-कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष विवेक बाली ने अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक आभार व्यक्त किया है और इसे देश की
अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार एक ऐतिहासिक कदम: एसबीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष विवेक बाली


श्रीनगर, 5 सितंबर (हि.स.)। भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के जम्मू-कश्मीर प्रदेश अध्यक्ष विवेक बाली ने अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का हार्दिक आभार व्यक्त किया है और इसे देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक ऐतिहासिक और परिवर्तनकारी कदम बताया है।

इस फैसले का स्वागत करते हुए विवेक बाली ने कहा हमारी एसबीएसपी पार्टी इन सुधारों का तहे दिल से स्वागत करती है क्योंकि इनसे व्यापारियों, कारोबारियों, उद्यमियों और दुकानदारों को लाभ होगा। इससे जीवन और व्यापार में आसानी बढ़ेगी और साथ ही हमारी सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को और मज़बूती मिलेगी। एमएसएमई और किसान विशेष रूप से सशक्त महसूस करेंगे और विनिर्माण क्षेत्र को मज़बूती मिलेगी।

उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि इन बदलावों से देश भर के व्यापारियों, कारोबारियों, उद्यमियों और दुकानदारों को काफ़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इन सुधारों का उद्देश्य कराधान को सरल बनाना, आम आदमी पर बोझ कम करना और व्यापार के लिए ज़्यादा अनुकूल माहौल बनाना है। बाली ने इन सुधारों को विकास को गति देने, छोटे उद्यमों को समर्थन देने और आम नागरिकों को ठोस लाभ पहुँचाने के लिए सही दिशा में उठाया गया एक कदम बताया।

विवेक बाली ने आगे ज़ोर देकर कहा कि इन सुधारों का जम्मू-कश्मीर में महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा, जहाँ व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों को लाभ होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, यह सिर्फ़ एक कर सुधार नहीं, बल्कि एक विश्वास-निर्माण उपाय है। यह आर्थिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करेगा, उपभोक्ता खर्च बढ़ाएगा और हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहे जाने वाले छोटे व्यवसायों को राहत प्रदान करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि ये सुधार व्यापारियों और उपभोक्ताओं दोनों के लिए एक बोनस की तरह काम करेंगे जिससे वे एक मज़बूत आर्थिक पारिस्थितिकी तंत्र में योगदान दे सकेंगे। बाली ने ज़ोर देकर कहा कि यह फ़ैसला सरकार के समावेशी विकास के दृष्टिकोण और दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक के रूप में भारत के उदय में सहयोग करने के उसके दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता