जम्मू-कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती ने ईद-ए-मिलाद की अधिसूचना में विसंगति को लेकर सरकार की आलोचना की
श्रीनगर, 5 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती, नासिर-उल-इस्लाम ने गुरुवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (स.अ.व.) के चाँद के वास्तविक दर्शन के साथ अपनी अधिसूचना को संरेखित करने में सरकार की विफलता पर नाराजगी व्यक्त की। एक बयान में ग्रैंड मुफ़्ती ने
जम्मू-कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती ने ईद-ए-मिलाद की अधिसूचना में विसंगति को लेकर सरकार की आलोचना की


श्रीनगर, 5 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के ग्रैंड मुफ्ती, नासिर-उल-इस्लाम ने गुरुवार को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी (स.अ.व.) के चाँद के वास्तविक दर्शन के साथ अपनी अधिसूचना को संरेखित करने में सरकार की विफलता पर नाराजगी व्यक्त की।

एक बयान में ग्रैंड मुफ़्ती ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि चाँद दिखने के अनुसार ईद-ए-मिलाद शनिवार को पड़ने के बावजूद सरकारी अधिसूचना में इसका उल्लेख नहीं किया गया।

ग्रैंड मुफ़्ती ने कहा कि यह पूरी तरह से बेमेल एक पवित्र दिन के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाता है जिसका आध्यात्मिक और धार्मिक महत्व बहुत अधिक है।

उन्होंने प्रशासन से लोगों में भ्रम की स्थिति से बचने के लिए भविष्य में ऐसे धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण अवसरों की घोषणा करते समय सटीकता और संवेदनशीलता सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

इससे पहले, शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने कहा कि यह अन्यायपूर्ण है कि प्रशासन ने निर्वाचित सरकार के बार-बार अनुरोधों पर ध्यान नहीं दिया कि छुट्टी शनिवार को कर दी जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता