किश्तवाड़ में रतले बिजली परियोजना के अस्थायी शेड आए भूस्खलन की चपेट में, पाँच लोगों को बचाया गया
जम्मू, 4 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले में रतले बिजली परियोजना के अस्थायी शेड भूस्खलन की चपेट में आ गए जिसके बाद प्रशासन ने गुरुवार को तेज़ी से कार्रवाई करते हुए पाँच लोगों को बचाया। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना ध्रबशाला इलाके में
किश्तवाड़ में रतले बिजली परियोजना के अस्थायी शेड आए भूस्खलन की चपेट में, पाँच लोगों को बचाया गया


जम्मू, 4 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ ज़िले में रतले बिजली परियोजना के अस्थायी शेड भूस्खलन की चपेट में आ गए जिसके बाद प्रशासन ने गुरुवार को तेज़ी से कार्रवाई करते हुए पाँच लोगों को बचाया।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना ध्रबशाला इलाके में हुई जब रतले बिजली परियोजना के शौचालयों के लिए बने टिन शेड भूस्खलन की चपेट में आ गए।

उन्होंने बताया कि अंदर फंसे पाँच लोगों को बचा लिया गया है और उनमें से तीन को डोडा के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया कि उन्होंने इस घटना के संबंध में किश्तवाड़ के डीसी पंकज शर्मा से बात की है। जितेंद्र सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और ध्रबशाला क्षेत्र में रतले बिजली परियोजना में हुए भूस्खलन में लगभग पाँच लोगों को बचाने के लिए सराहना की जानी चाहिए जो अन्यथा जानलेवा हो सकते थे। उन्होंने कहा कि बचाए गए लोग घायल हैं लेकिन सुरक्षित हैं और उन्हें आवश्यक चिकित्सा उपचार के साथ-साथ अन्य सभी आवश्यक सहायता भी दी जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता