रेल मंत्रालय ने बारामुला–उड़ी रेल लाइन और काजीगुंड–बडगाम डबलिंग प्रोजेक्ट को मंजूरी दी।
जम्मू,, 4 सितंबर (हि.स.)। रेल मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर के लिए दो अहम रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें 40.2 किलोमीटर लंबी बारामुला–उड़ी रेल लाइन और 73.50 किलोमीटर काजीगुंड–बडगाम डबलिंग प्रोजेक्ट शामिल हैं। बारामुला–उड़ी रेल लाइन उड़ी कस्बे तक र
रेल मंत्रालय ने बारामुला–उड़ी रेल लाइन और काजीगुंड–बडगाम डबलिंग प्रोजेक्ट को मंजूरी दी।


जम्मू,, 4 सितंबर (हि.स.)।

रेल मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर के लिए दो अहम रेल परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनमें 40.2 किलोमीटर लंबी बारामुला–उड़ी रेल लाइन और 73.50 किलोमीटर काजीगुंड–बडगाम डबलिंग प्रोजेक्ट शामिल हैं।

बारामुला–उड़ी रेल लाइन उड़ी कस्बे तक रेल संपर्क बढ़ाएगी, जो अक्सर सर्दियों में सड़क बंद होने से प्रभावित रहता है। इस प्रोजेक्ट में 3 रोड अंडर ब्रिज और 9 रोड ओवर ब्रिज शामिल होंगे। परियोजना सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि बारामुला और उड़ी तहसीलों में सीमा के पास बड़ी सैन्य चौकियाँ स्थित हैं।

इसके साथ ही काजीगुंड–बडगाम डबलिंग प्रोजेक्ट मौजूदा सिंगल लाइन पर दबाव कम करेगा और यात्री व मालगाड़ियों की आवाजाही को सुगम बनाएगा। 2025 तक कटरा–बनिहाल सेक्शन शुरू होने के बाद कश्मीर रेल कॉरिडोर राष्ट्रीय नेटवर्क से पूरी तरह जुड़ जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता