Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,, 4 सितंबर (हि.स.)।
पिछली रात हुए भीषण भूस्खलन के बाद वरिष्ठ पीडीपी नेता फारूक इंकलाबी ने प्रभावित इलाके पठान मोहल्ला महोर का दौरा किया। इस हादसे में मोहम्मद जमील पुत्र साईं खान का रिहायशी मकान और पशुशाला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें दो घोड़ों की मौत हो गई। गरीब परिवार गहरे संकट में है।
फारूक इंकलाबी ने प्रशासन से प्रभावित परिवार के लिए तत्काल राहत और पुनर्वास की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रशासन को तुरंत मदद पहुंचाकर परिवार को इस दुख से उबारना चाहिए।
उन्होंने सीआरपीएफ की 237 बटालियन के सहायक कमांडेंट और जवानों की सराहना की, जिन्होंने सुबह मौके पर पहुंचकर फंसे परिवार के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में प्रशासन को संवेदनशील और तैयार रहना चाहिए, खासकर पहाड़ी इलाकों में। आपकों बता दें कि महोर क्षेत्र में बीते कुछ दिनों से लैंडस्लाइड से करीब 60 घर पूरी तरह से तबाहर हो चुके है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता