Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,, 4 सितंबर (हि.स.)।
राष्ट्रीय राजमार्ग-244 (बटोत–किश्तवाड़) ड्रबशल्ला के पास भारी भूस्खलन के कारण पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर अंकुश शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। हाईवे पर बड़े-बड़े पत्थर और मलबा गिरने से यातायात ठप हो गया। राहत कार्य शुरू करने के लिए रतले हाइड्रो प्रोजेक्ट की मशीन मौके पर लगाई गई है। दोनों ओर से यातायात को फिलहाल रोका गया है। पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और संबंधित विभाग के अधिकारी मौके पर तैनात हैं। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी अवश्य देखें।
ड्रबशल्ला में भारी भूस्खलन से NH-244 बंद, बहाली कार्य जारी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता