हंदवाड़ा में मार्केट निरीक्षण, नियम तोड़ने वालों पर ₹6,500 जुर्माना।
जम्मू,, 4 सितंबर (हि.स.)। डिप्टी कमिश्नर कपवाड़ा श्रीकांत बालासाहेब सुस के निर्देश और एडीसी हंदवाड़ा जावेद नसीम मसूदी (की देखरेख में हंदवाड़ा कस्बे में व्यापक मार्केट निरीक्षण किया गया। इस अभियान में नायब तहसीलदार ए मंज़ूर अहमद और नायब तहसीलदार मा
हंदवाड़ा में मार्केट निरीक्षण, नियम तोड़ने वालों पर ₹6,500 जुर्माना।


जम्मू,, 4 सितंबर (हि.स.)।

डिप्टी कमिश्नर कपवाड़ा श्रीकांत बालासाहेब सुस के निर्देश और एडीसी हंदवाड़ा जावेद नसीम मसूदी (की देखरेख में हंदवाड़ा कस्बे में व्यापक मार्केट निरीक्षण किया गया।

इस अभियान में नायब तहसीलदार ए मंज़ूर अहमद और नायब तहसीलदार माघम गुलाम मोहम्मद के नेतृत्व में राजस्व अधिकारी पुलिस विभाग, फूड सेफ्टी और नगरपालिका समिति हंदवाड़ा के अधिकारी शामिल रहे।

निरीक्षण के दौरान नियम तोड़ने वाले व्यापारियों पर ₹6,500 का जुर्माना लगाया गया। मौके पर ही खराब और एक्सपायर्ड सामान नष्ट किया गया। व्यापारियों को ओवरप्राइसिंग, घटिया सामान बेचने और सफाई मानकों का पालन न करने पर सख्त चेतावनी दी गई। साथ ही फुटपाथों से अतिक्रमण भी हटाया गया।

अधिकारियों ने कहा कि इस तरह की जांचें आगे भी जारी रहेंगी ताकि लोगों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उचित दामों पर मिल सके और बाजार में अनुशासन बनाए रखा जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता