Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,, 4 सितंबर (हि.स.)।
लंगेट के विधायक शेख खुर्शीद ने गुरुवार को लंगेट बाजार में चल रही तोड़फोड़ कार्रवाई को रोक दिया और उसके खिलाफ धरने पर बैठ गए। सड़क चौड़ीकरण के नाम पर की जा रही इस कार्रवाई में कई व्यावसायिक और रिहायशी ढांचे गिरा दिए गए जिससे स्थानीय लोग हैरान और परेशान हैं।
प्रभावित परिवारों का कहना है कि उनकी आजीविका बचाने की बार-बार की गई अपीलों को नजरअंदाज किया गया और प्रशासन ने अन्य क्षेत्रों की तरह वैकल्पिक मार्गों पर विचार करने से भी इंकार कर दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नुकसान का कोई मुआवजा नहीं दिया गया।
पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता दिखाते हुए विधायक शेख खुर्शीद ने सरकार से उच्च स्तर पर हस्तक्षेप कर उनकी समस्याओं के समाधान की मांग की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता