विधायक इफ्तिखार अहमद ने दानिधर में खाटू श्याम जी जागरण में की शिरकत।
जम्मू,, 4 सितंबर (हि.स.)। राजौरी के दानिधर में भगवान खाटू श्याम जी के सम्मान में आयोजित भव्य जागरण कार्यक्रम में विधायक इफ्तिखार अहमद ने शिरकत की। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभा को संबोधित करते
विधायक इफ्तिखार अहमद ने दानिधर में खाटू श्याम जी जागरण में की शिरकत।


जम्मू,, 4 सितंबर (हि.स.)।

राजौरी के दानिधर में भगवान खाटू श्याम जी के सम्मान में आयोजित भव्य जागरण कार्यक्रम में विधायक इफ्तिखार अहमद ने शिरकत की। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सभा को संबोधित करते हुए विधायक इफ्तिखार अहमद ने कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं। उन्होंने आयोजकों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों में योगदान देना उनके लिए सौभाग्य की बात होगी।

जागरण का समापन क्षेत्र की सुख-समृद्धि और आपसी सद्भावना की प्रार्थना के साथ हुआ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता