पथरनकी में भारी भूस्खलन से किश्तवाड़–पडेर रोड पूरी तरह बंद।
जम्मू,, 4 सितंबर (हि.स.)। किश्तवाड़-पाडर मार्ग पर पथरनकी इलाके में आज भारी भूस्खलन हुआ, जिससे पूरी सड़क अवरुद्ध हो गई और पाडर क्षेत्र का संपर्क कट गया। भूस्खलन के कारण पत्थर और मलबा सड़क पर आ गया जिसके चलते वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है। इस बीच कि
पथरनकी में भारी भूस्खलन से किश्तवाड़–पडेर रोड पूरी तरह बंद।


जम्मू,, 4 सितंबर (हि.स.)।

किश्तवाड़-पाडर मार्ग पर पथरनकी इलाके में आज भारी भूस्खलन हुआ, जिससे पूरी सड़क अवरुद्ध हो गई और पाडर क्षेत्र का संपर्क कट गया। भूस्खलन के कारण पत्थर और मलबा सड़क पर आ गया जिसके चलते वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद है।

इस बीच किश्तवाड-पाडर रोड नूस नल्लाह पर भी हाल ही में हुई भारी बारिश से आई बाढ़ के कारण बंद पड़ी है। दोनों स्थानों पर सड़क बहाली का कार्य जारी है।

प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे फिलहाल किश्तवाड़ पाडर मार्ग पर यात्रा न करें और विभाग द्वारा जारी ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करें ताकि किसी असुविधा और खतरे से बचा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता