Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 4 सितंबर हि.स.। जम्मू कश्मीर में तवी नदी में आई बाढ़ से प्रभावित जम्मू के निचले इलाको में राहत एवं बचाव कार्य और मलबा हटाने का काम तेज़ कर दिया है। प्रभावित इलाकों में पानी और बिजली की आपूर्ति काफी हद तक बहाल कर दी गयी है।
अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने 70 प्रतिशत पीने के पानी और 80 प्रतिशत बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी है।
मंडलायुक्त रमेश कुमार के मुताबिक क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ बारिश से दहशत का माहाैल है। सूर्य पुत्री के नाम से मशहूर तवी नदी में 26 अगस्त को आई बाढ़ के कारण सैकड़ों घर और कई हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न हो गई । बाढ में इमारतें और मवेशी बह गए और जम्मू शहर खासकर गुज्जर नगर और पीरखो में हजारों लोग विस्थापित हो गए।
इस बीच रमेश कुमार ने बताया कि इलाकों में तवी नदी के बाढ़ के पानी से जमा हुए मलबे को पूरी तरह से साफ करने के लिए सफाई अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। प्रशासन इस मुद्दे पर तेजी से काम कर रहा है।
उपायुक्त राकेश मिन्हास और जम्मू नगर निगम आयुक्त देवांश यादव के साथ रमेश कुमार ने गुरुवार को मजदूरों और मशीनों द्वारा किए जा रहे कार्यों की निगरानी की।
इस दाैरान रमेश कुमार ने कहा कि इलाकों की जल्द से जल्द सफाई सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में मजदूर और छह जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं और वरिष्ठ अधिकारी इस काम पर नजर रख रहे हैं।गाैरतलब है कि तवी में आई बाढ़ में निचले इलाकाें खासकर पीरखो, गुज्जर नगर, गोरखा नगर, राजीव नगर और नदी किनारे की अन्य कॉलोनियाँ एवं सडके जलमग्न हो गईं हैं। सबसे ज़्यादा बाढ प्रभावित इलाकों में से एक पीरखाें में वाहनों, अन्य मलबाें, पत्थरों और उखड़े हुए पेड़ों के कारण लाेगाें काे काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है । इस बीच महिलाओं बच्चाें और बुज़ुर्गाे समेत 300 से ज़्यादा लोगों को बाढ प्रभावित क्षेत्राें से सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
कुमार ने कहा कि प्रशासन इस बाबत सक्रिय रूप से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त, नगर आयुक्त और जेपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक ज़मीनी स्तर पर मौजूद हैं और ज़रूरी चीज़ों को बहाल करने के लिए तेज़ी से काम कर रहे हैं। इलाके से मलबा और गंदगी हटाने का काम चल रहा है। संभागीय आयुक्त ने आगे कहा कि पानी और बिजली की सुविधाएँ पूरी तरह से बहाल की जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि लगभग 70 प्रतिशत जलापूर्ति बहाल कर दी गई है और शेष का काम तेज़ी से किया जा रहा है। इलाके में लगभग 80 प्रतिशत बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है। उन्हाेंने बताया कि इस बाबत युद्धस्तर पर काम चल रहा है और राहत कार्यों का आकलन उपायुक्त द्वारा किया जा रहा है।
उन्हाेंने बताया कि प्रभावित परिवारों को अनुग्रह राशि भी प्रदान की जाएगी। सरकार इसके लिये हर संभव सहायता प्रदान करेगी । उन्होंने कहा कि सभी बाढ़ प्रभावित पीड़ितों को पूरी राहत दी जाएगी और सभी सुविधाएँ एवं आवश्यक आपूर्ति जल्द ही बहाल कर दी जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता