Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 4 सितंबर(हि.स.)। स्थानीय लोगों और फंसे हुए यात्रियों की आवाजाही सुगम बनाने के लिए शुरू की गई जम्मू-कटरा शटल ट्रेन सेवा बाढ़ और भूस्खलन के कारण गुरुवार को दूसरे दिन भी स्थगित रही।
भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण जम्मू-उधमपुर खंड में रामनगर और मनवाल के बीच रेल ट्रैक पर सुरंग संख्या 16 का प्रवेश द्वार अवरुद्ध हो गया।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि भारी बारिश और भूस्खलन के कारण रेलवे ने आज (जम्मू और कटरा के बीच) शटल ट्रेन सेवा रद्द करने का फैसला किया है। कटरा और जम्मू के बीच चार ट्रेनों के साथ शटल सेवाएँ 1 सितंबर को शुरू हुई थीं और 15 सितंबर तक चलने वाली थीं।
26 अगस्त को भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ के बाद पठानकोट-जम्मू सेक्शन में कई जगहों पर रेल लाइन के गलत संरेखण और टूटने के कारण जम्मू रेलवे डिवीजन में पिछले नौ दिनों से रेल यातायात निलंबित है।
हालांकि रेलवे पिछले चार दिनों से जम्मू से फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाने के लिए विशेष ट्रेनें चला रहा है।
जम्मू से सात ट्रेनों में कुल 5,784 फंसे हुए यात्रियों को उनकी आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया है।
26 अगस्त से जम्मू क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के कारण बड़ी संख्या में लोग खासकर तीर्थयात्री फंस गए हैं जिससे रेल और सड़क यातायात बुरी तरह बाधित हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता