Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 4 सितंबर (हि.स.)।
शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास और युवा विकास क्लब, बुढ़ाखुखरा के संयुक्त तत्वावधान में मांडर के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में आयोजित शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2025 में गुरुवार को बुढ़मू और ओडिशा की टीम फाइनल में पहुंची।
खेल का रोमांचक समापन पांच सितंबर को होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दीपक ब्रदर्स बुढ़मू और अमित ब्रदर्स बंडा मुंडा ओडिशा की टीमों के बीच दिन के 12 बजे खेला जाएगा।
वहीं टूर्नामेंट के पांचवें दिन खेले गए पहले सेमीफाइनल में दीपक ब्रदर्स बुढ़मू ने शानदार खेल दिखाते हुए वेस्टर्न डायमंड एफसी जामताड़ा को 5-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। बुढ़मू के खिलाड़ी मीका ने दो और इजराइल ने दो गोल दागे, जबकि एक गोल खुद मीका ने पहले हाफ में किया। जामताड़ा की ओर से रोहित तिग्गा ने एक मात्र गोल किया।
दूसरे सेमीफाइनल में अमित ब्रदर्स बांडा मुंडा ओडिशा ने द रॉयल स्टार क्लब कानीजाड़ी को 2-1 से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया। ओडिशा की ओर से टिकलो ने 8वें और 17वें मिनट में लगातार दो गोल किए। कानीजाड़ी के लिए छोटेलाल ने एक गोल किया, लेकिन बराबरी नहीं कर पाए।
सेमीफाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि शाबीर खान, विशिष्ट अतिथि फरीद खान (हेड, रांची रेफरी एसोसिएशन), राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी संतोष उरांव और संत जॉन स्कूल के हेड कोच जोशेफ तिग्गा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
बुढ़मू के मीका और इजराइल और ओडिशा के टिकलो को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच संचालन में फांसिस जेवियर खलखो, मो साकिब, रंजीत खलखो, विनोद खलखो और लखो उरांव सक्रिय रहे। मौके पर बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और ग्रामीण जुटे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar