Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 4 सितंबर (हि.स.)। श्रीनगर ज़िला प्रशासन ने बडगाम के शालिना में हुई दरार के बाद एहतियात के तौर पर सात इलाकों के निवासियों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लासजान, सोइतेंग, नौगाम, व्येथपोरा, गोपालपोरा, पदशाहीबाग और महजूर नगर के निवासियों को तुरंत वहाँ से चले जाने की सलाह दी गई है। बयान में कहा गया है कि श्रीनगर ज़िला प्रशासन ने सूचित किया है कि बडगाम के शालिना में दरार के कारण चिन्हित इलाकों के निवासियों को एहतियात के तौर पर वहाँ से निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जाती है।
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह स्थानीय समितियों, मस्जिदों, राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के माध्यम से घोषणाएँ की गईं। निवासियों को सतर्क रहने और घबराने की ज़रूरत नहीं है।
उल्लेखनीय है कि झेलम नदी संगम और राम मुंशी बाग के पास खतरे के निशान को पार कर गई है। हालाँकि जलस्तर कम होना शुरू हो गया है और आज सुबह 5ः00 बजे दर्ज किए गए गेज स्तर के अनुसार संगम के पास 20 फीट के खतरे के निशान के मुकाबले 27.48 फीट और श्रीनगर के राम मुंशी बाग में 21 फीट के खतरे के निशान के मुकाबले 22.31 फीट पर बह रही थी।
सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा सुबह 2 बजे जारी किए गए गेज स्तर के अनुसार झेलम संगम पर 27.64 और राम मुंशी बाग में 22.37 पर बह रही थी।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह