Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 04 सितम्बर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भारी भूस्खलन के बाद कश्मीर के कम से कम सात निवासियों के मारे जाने की आशंका है, अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है और सभी पीड़ित बांदीपुरा तुलैल के रहने वाले हैं जो हिमाचल में मजदूरी कर रहे थे।
इस बीच, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने कहा कि कुल्लू में भूस्खलन के कारण दो घर ढह गए जिससे लगभग 12-13 लोगों के फंसे होने की आशंका है।
एनडीआरएफ ने एक्स पर पोस्ट किया एनडीआरएफ की एक टीम ने ढही हुई संरचना की खोज और बचाव (सीएसएसआर) अभियान चलाया, जिसके दौरान तीन घायल व्यक्तियों को बचाया गया और एक शव बरामद किया गया। शेष फंसे हुए पीड़ितों का पता लगाने के लिए खोज और बचाव अभियान जारी है।
एक्स पर एक पोस्ट में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री कार्यालय ने कुल्लू में जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि हर संभव सहायता दी जा रही हैl
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता