Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 3 सितंबर (हि.स.)। पिछले 10 दिनों से ज़्यादा समय से चिनाब, बसंतर और उनकी सहायक नदियों में आई भारी बाढ़ के कारण जम्मू, सांबा और कठुआ ज़िलों में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की बाड़ और चौकियों को भारी नुकसान हुआ है लेकिन सुरक्षा बल सीमा पर पीछे से कड़ी निगरानी रखकर और नावों के ज़रिए गश्त करके हाई अलर्ट पर हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पाकिस्तान इस स्थिति का फ़ायदा उठाकर घुसपैठियों को इस तरफ़ न भेज सके।
सूत्रों ने बताया कि बाड़ और सीमा चौकियों को हुए नुकसान का तुरंत आकलन करना संभव नहीं है क्योंकि कई जगहों पर वे अभी भी पानी में डूबी हुई हैं। हालाँकि अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ज़्यादातर जगहों पर बाड़ और अग्रिम चौकियों को नुकसान पहुँचा है लेकिन चिनाब के कहर के कारण अखनूर के परगवाल द्वीप पर काफ़ी नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि बाड़ और सीमा चौकियों को हुए वास्तविक नुकसान का आकलन बाढ़ का पानी उतरने के बाद किया जाएगा क्योंकि फिलहाल कुछ इलाकों का दौरा करना संभव नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इन सभी नुकसानों के बावजूद, सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के लिए बीएसएफ द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गश्त और कड़ी निगरानी में कोई कमी नहीं की गई है।
दी दिन पूर्व सुरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति पर चर्चा की थी। बताया जा रहा है कि बीएसएफ प्रमुख ने गृह मंत्री को स्थिति का विस्तृत आकलन दिया, जिसमें पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम करने के लिए उठाए गए कदमों का भी ज़िक्र था।
चौधरी और बीएसएफ (पश्चिमी कमान) के अतिरिक्त महानिदेशक एसएस खंडारे ने भी बाड़ और सीमा चौकियों को हुए नुकसान का आकलन करने के लिए सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया था। डीजीपी नलिन प्रभात ने भी हाल ही में सीमावर्ती इलाकों का दौरा किया था।
जम्मू, सांबा और कठुआ पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करते हैं और ये तीनों जिले, जम्मू क्षेत्र के अन्य जिलों के अलावा, भारी बारिश के कारण आई अचानक बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए थे।
इस साल मार्च के अंत में घुसपैठ की ताज़ा ख़बरें तब सामने आईं जब आतंकवादियों के एक समूह को पहले हीरानगर और फिर कठुआ ज़िले के घाटी में घेर लिया गया था। मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे जबकि दो आतंकवादी मारे गए तथा बाकी बिलावर के ऊपरी इलाकों की ओर भागने में सफल रहे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह