Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 3 सितंबर (हि.स.)। शहर में समाजिक संगठन के दो नेताओं के बीच का झगड़ा हथियार चमकाए गए। इस मामले में विहिप के जिला मंत्री छोटू वर्मा की ओर से पुलिस को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वे एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और कुछ आसामाजिक तत्व उनसे नाराज हैं। 31 अगस्त की रात वे खाना खाकर सुरेंद्र लाइन होटल से निकल रहे थे, तभी विकास नगर निवासी दीपक मिश्रा, अनिल यादव, अंबुज पांडे, शुभम पांडे और अन्य दो लोगों ने उनके साथ मारपीट करने लगे। उन लोगों ने उन्हें कहा कि उनके होटल का बकाया बिल का भुगतान अभी करना होगा। उनके मना करने पर अनिल यादव ने रिवाल्वर भी चमकाया। इसी दौरान दीपक मिश्रा ने उनकी जेब से 12 हजार रुपए निकाल लिए। उन लोगों ने कहा कि वे गिरोह के आदमी हैं और वे कुछ भी कर सकते हैं। इस घटना के बाद एक सितंबर को मॉर्निंग वॉक के दौरान श्रवण होटल के पास उन सभी लाेेगों ने एक बार फिर उन्हें घेर लिया। विहिप नेता छोटू वर्मा ने उनका विरोध किया तो उन लोग ने उनके साथ हाथापाई की। छोटू वर्मा ने पुलिस से इस पूरे मामले की जांच करने और सीसीटीवी फुटेज में दर्ज हुए वीडियो को देखकर आसामाजिक और अपराधी किस्म के लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है।
हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष पर हुआ हमला
वहीं मामले में दूसरा आवेदन हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने भी थाने में दिया है। उन्होंने कहा है कि 31 अगस्त की रात वे अपने मित्र अंबुज पांडे के साथ नया मोड़ कुजू से लौट रहे थे और सुरेंद्र होटल में खाना खाने रुके। वहां पहले से ही छोटू वर्मा, गौतम महतो और छह अन्य लोग मौजूद थे। इन लोगों को देखकर उन लोगों ने टिप्पणी करनी शुरू कर दी। जैसे ही वे अनदेखा कर आगे बढ़े, तभी छोटू वर्मा ने बियर के बोतल से उनका सिर फोड़ दिया। साथ ही इस टूटे हुए बोतल से दोबारा हमला किया। तब तक दीपक मिश्रा ने उनका हाथ पकड़ लिया। अंबुज पांडे जब उन्हें बचाने आए तो गौतम महतो ने भी बियर की बोतल से उसके सिर पर हमला किया, जिससे अंबुज का सिर फट गया। इसके बाद में दोनों भाग कर रामगढ़ थाने पहुंचे। लेकिन छोटू वर्मा और गौतम महतो उनका पीछा करते हुए थाने पहुंचे और वहां भी जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने भी इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश