Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,, 3 सितंबर (हि.स.)।
सतत भारी बारिश के चलते अनंतनाग की संद्रन नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ गई है। स्थानीय प्रशासन ने नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से नदी के पास न जाने की चेतावनी दी है। अधिकारियों की टीम लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। नदी का प्रवाह अभी भी काफी तेज है और खतरे की संभावना बनी हुई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता