Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,, 3 सितंबर (हि.स.)।
पुंछ जिले में बारिश से हालात बेहद नाजुक बने हुए है जबकि महोर उप-जिला के सारह पंचायत क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जमीन धंसने की घटनाएं हुई हैं। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, लगभग 15 से 20 परिवार प्रभावित हुए हैं, और कई निवासियों को अपने घर खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
वर्तमान में प्रभावित लोग अपने सामान को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं और स्कूलों, पंचायत घरों तथा रिश्तेदारों के घरों में शरण ले रहे हैं। महोर प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है और स्थिति का नियंत्रण करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। वहीं, जिले के मेंढर तहसील के वार्ड नंबर 3, पंचायत अरी नारियां में लगातार भारी बारिश के कारण मोहम्मद हुसैन के पुत्र अब्दुल रहमान का घर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। यह घटना गांव अरी में हुई।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तुरंत मदद और राहत सामग्री उपलब्ध कराने की अपील की है ताकि परिवार को सुरक्षित रहने और घर की मरम्मत के प्रयास किए जा सकें। वहीं, नोशेरा में अतिरिक्त जिला पदाधिकारी ने पानी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लगातार हालात का जायजा लिया और लोगों से सतर्क रहने की अपील की। उन्होंने नागरिकों से नदियों और नालों के पास जाने से बचने, सुरक्षित स्थानों पर रहने और किसी भी आपात स्थिति में अधिकारियों से तुरंत संपर्क करने का निर्देश दिया। प्रशासन ने कहा कि सतर्कता और सहयोग से ही किसी अप्रिय घटना से बचा जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता