भद्रवाह की नीरू नदी भारी बारिश के कारण खतरनाक मोड में बह रही है।
जम्मू,, 3 सितंबर (हि.स.)। भद्रवाह की जीवनरेखा नीरू नदी वर्तमान में भयंकर मौसम और लगातार भारी बारिश के कारण खतरनाक स्थिति में बह रही है। सोनबैन ग्लेशियर से निकलकर कैलाईश पर्वत श्रृंखलाओं के बीच से बहने वाली यह नदी पुल डोडा पर चिनाब नदी से मिलती है। अ
भद्रवाह की नीरू नदी भारी बारिश के कारण खतरनाक मोड में बह रही है।


जम्मू,, 3 सितंबर (हि.स.)।

भद्रवाह की जीवनरेखा नीरू नदी वर्तमान में भयंकर मौसम और लगातार भारी बारिश के कारण खतरनाक स्थिति में बह रही है। सोनबैन ग्लेशियर से निकलकर कैलाईश पर्वत श्रृंखलाओं के बीच से बहने वाली यह नदी पुल डोडा पर चिनाब नदी से मिलती है। अपनी क्रिस्टल जैसी साफ पानी और सुरम्य दृश्यों के लिए जानी जाने वाली नीरू नदी सदियों से घाटी के लोगों के लिए सौंदर्य, संस्कृति और आजीविका का स्रोत रही है।

हालांकि, मौजूदा भारी बारिश और बुरा मौसम नदी के जलस्तर को तेजी से बढ़ा रहे हैं और प्रवाह बहुत तेज हो गया है। जिला प्रशासन ने जनता से सावधानी बरतने, नदी के किनारे जाने से परहेज करने और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता