Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 3 सितंबर हि.स.। घाटी में हो रही बारिश के कारण कश्मीर की नदियों और नालों का जलस्तर बढ़ने लगा है जिसके कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और बारिश होने का अनुमान जताया है इसलिए अधिकारियों ने घाटी भर के स्कूलों और कॉलेजों को आज के लिए बंद करने की भी घोषणा की है।
अधिकारियों ने बताया कि हालांकि झेलम नदी और उसकी सहायक नदियाँ खतरे के निशान से काफी नीचे बह रही हैं लेकिन श्रीनगर सहित दक्षिण और मध्य कश्मीर के विभिन्न स्थानों पर जल निकायों का जलस्तर मंगलवार को शुरू हुई बारिश के बाद से तीन फीट बढ़ गया है।
पिछले 24 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन, पत्थर गिरने और जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर आज कश्मीर भर के शैक्षणिक संस्थानों को भी बंद कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि खराब मौसम को देखते हुए, एहतियात के तौर पर आज कश्मीर संभाग के स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता