Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 3 सितंबर (हि.स.)। रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइकेट्री एंड एलाइड साइंसेज (रिनपास) अपने स्थापना के 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इस अवसर पर आगामी 4 सितंबर को कांके स्थित रिनपास परिसर में शताब्दी समारोह का भव्य आयोजन होगा। समारोह में देश-विदेश से मानसिक स्वास्थ्य और मनोचिकित्सा के क्षेत्र के नामचीन विशेषज्ञ एवं डॉक्टर शामिल होंगे।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार किया।
मंत्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इस समारोह के दौरान मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने और मरीजों के लिए नई पहल की रूपरेखा प्रस्तुत की जाएगी।
डॉ. अंसारी ने कहा कि रिनपास का शताब्दी वर्ष केवल संस्थान की उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह झारखंड और पूरे देश के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री की उपस्थिति से इस आयोजन की गरिमा और बढ़ेगी।
उन्होंने बताया कि रिनपास की स्थापना लगभग एक सदी पहले हुई थी और यह आज देश के चुनिंदा मानसिक स्वास्थ्य संस्थानों में अपनी विशेष पहचान बना चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar