Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 3 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ. सैयद दरख्शां अंद्राबी ने बुधवार को ऐतिहासिक हजरतबल दरगाह के मेगा कंस्ट्रक्शन एवं ब्यूटीफिकेशन प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया। लंबे समय से चले आ रहे इस निर्माण कार्य के पूरा होने पर उद्घाटन के दौरान भावुक होकर डॉ. अंद्राबी की आँखों में आँसू छलक आए। इस अवसर पर वक्फ बोर्ड के सदस्य डॉ. गुलाम नबी हलीम और सैयद मोहम्मद हुसैन हक्कानी के अलावा मौलाना गुलाम रसूल हामी, मौलाना मोहम्मद अशरफ समेत कई प्रख्यात धर्मगुरु भी मौजूद रहे।
इस परियोजना के तहत दरगाह की आंतरिक संरचना का पुनर्निर्माण और प्लास्टरिंग स्थानीय पारंपरिक कारीगरी से की गई है। दरगाह के भीतर अत्याधुनिक डिजिटल विद्युत प्रणाली, एयर कंडीशनिंग और नया साउंड सिस्टम लगाया गया है। सोने की नक़्क़ाशी, खतमबंद, पेपर माशी, पिंजरा कारी, कलाकारी और काँच की कलात्मक सजावट ने दरगाह को भव्य रूप प्रदान किया है। साथ ही क़ुरआनी आयतों से सुसज्जित झूमर और नूरख़ाना को नया रूप देकर इसकी शोभा और बढ़ा दी गई है।
डॉ. अंद्राबी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह उनका सपना प्रोजेक्ट था और मिलाद से पहले इसके पूरा होने पर वे खुद को ईश्वर के प्रति कृतज्ञ महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पहले दिन से ही उनका प्रयास रहा है कि दरगाह का ढाँचा आधुनिक और सुंदर बनाया जाए ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें।
उद्घाटन समारोह के दौरान नात-ख्वानी और दरूद-ख्वानी ने माहौल को और आध्यात्मिक बना दिया। बाद में दरगाह के बाहर एक संक्षिप्त कार्यक्रम हुआ जिसमें परियोजना पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम को डॉ. अंद्राबी, मौलाना गुलाम रसूल हामी और वक्फ बोर्ड सदस्यों ने संबोधित किया। चेयरपर्सन ने परियोजना से जुड़े सभी सहयोगियों, प्रशासन और जनता का आभार जताया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा