श्याम मन्दिर में धूमधाम से मनी पदमा एकादशी महापर्व
पदमा
श्‍याम बाबा के श्र्रंगार की फोटो


रांची, 3 सितंबर (हि.स.)। राजधानी के हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में पदमा एकादशी महापर्व

धूमधाम से बुधवार को मनाई गई। इस दौरान प्रातः काल से श्याम प्रभु के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ देखी गई। प्रातः आरती के बाद श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर कर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर विभिन्न प्रकार के फूलों से श्याम प्रभु का मनभावन श्रृंगार किया गया।

साथ ही मन्दिर में विराजमान बजरंगबली और शिव परिवार का भी इस अवसर पर विषेश श्रृंगार किया गया। इसके बाद पावन ज्योत प्रज्वलित कर श्री श्याम मण्डल के सदस्यों की ओर से गणेश वन्दना के साथ संगीतमय संकीर्तन का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर हारा हूं बाबा बस तुझपे भरोसा है, जीतूंगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है... जैसे भजनों की लय पर भक्त श्री श्याम प्रभु की भक्ति में खोए हुए थे।

इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के फल, मिठाई और मेवे का भोग लगाया गया। महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपी किशन ढांढनीयां, चन्द्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, नितेश केजरीवाल, प्रदीप अग्रवाल का सहयोग रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak