Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,, 3 सितंबर (हि.स.)।
राजोरी जिले के सुंदरबनी क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण एक घर की दीवार गिरने से एक महिला और उसकी बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना 2 और 3 सितंबर की रात के दौरान हुई। अधिकारियों ने बताया कि दीवार के मलबे के नीचे दोनों फंस गए थे।
राहत और बचाव दल, पुलिस के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और मलबे से शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान टंडा कांगड़ी, सुंदरबनी की निवासी सीता देवी (पति: रतन लाल) और उनकी बेटी सोनिया रतन लाल के रूप में की गई है।
स्थानीय प्रशासन ने लगातार बारिश के कारण संरचनाओं को नुकसान पहुंचने की संभावना को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता