Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कटरा, 3 सितंबर (हि.स.)। केजम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में माता वैष्णो देवी मंदिर की स्थगित तीर्थयात्रा बुधवार को भूस्खलन की चपेट में आ गई। अधिकारियों ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अधिकारियों ने आगे बताया कि भारी बारिश और भूस्खलन के खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर अधिकारियों के आवास भी खाली करा दिए गए हैं।
भूस्खलन मार्ग के समर पॉइंट पर हुआ जिससे मंदिर जाने का मार्ग अवरुद्ध हो गया। हालाँकि इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है क्योंकि वहाँ कोई तीर्थयात्री नहीं था। मलबा हटाने के प्रयास जारी हैं।
बुधवार को नौवें दिन भी तीर्थयात्रा स्थगित रही जिससे कटरा आधार शिविर श्रद्धालुओं की अनुपस्थिति में वीरान रहा।
---------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA